अनाज कारोबारी लूट मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट मामले के 2 मास्टर माइंड को धरदबोचा है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. ऐसे में लूट मामले के 12 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है. वहीं मामले का एक आरोपी अब भी फरार है.
बता दें कि, लूट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मामले के मास्टर माइंड देवेंद्र घृतलरे और तिलक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की नगदी भी जब्त किया है. वहीं लूट मामले का एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू अब भी फरार है. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.