कांकेर कॉलेज की छात्रा से मोबाइल व एटीएम कार्ड लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 18 अप्रैल के शाम करीब 7.30 बजे एक कॉलेज की छात्रा पखांजूर में अपने घर के सामने मोबाइल फोन से बात कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीन कर भाग गया। प्रार्थिया ने थाना पखांजूर में लिखित रिपोर्ट की थी। जिसमें एक एटीएम कार्ड को भी रखा था जिसमे पासवर्ड भी लिख कर रखी थी कि थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 48/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पखांजूर में जगह जगह पर चौक चौराहा में कैमरा लगाया गया। जिसकी मदद से उप निरीक्षक सत्यम साहू की टीम ने फुटेज खंगाला। इस दौरान पता चला कि दो व्यक्ति उस समय उस क्षेत्र में दिख रहे हैं जिसकी पहचान कर अभिरक्षा में लिया गया जो अपना नाम शुभंकर सरकार व प्रशांत मंडल दोनों निवासी पीवी 41 , थाना पखांजूर बताया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल को छीनकर, मोबाइल कवर में रखे एटीएम से 9500 निकाल लिया था। आरोपियों से 3500 को तथा एक नग रेडमी कंपनी का नोट 7 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी द्वारा उपयोग में लाए एटीएम को अंजारी नाला पखांजूर में फेंकना बताया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में धारा 380,511 , 34 भादवि कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमडी देशमुख , उपनिरी सत्यम साहू , सउनि भगवान सिंह ठाकुर का योगदान रहा।