
रायपुर। राजीव नगर क्षेत्र में मंगलवार को क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने हुक्का का कारोबार करने वाले अशोक मंधानी के घर पर छापा मारकर लाखों रुपये का नशे का सामान जब्त किया है।
इस कार्रवाई में लगभग 50 से 75 लाख रुपये की कीमत का हुक्के का सामान बरामद किया गया। आरोपित अशोक ने अपने घर के विभिन्न कमरों में रैक बनाकर हुक्का, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू के सैकड़ों पैकेट छिपाकर रखे थे। जब क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो उन्हें कमरों से ये सभी सामान मिले। यह सामग्री इतनी अधिक थी कि क्राइम ब्रांच को सामान ले जाने के लिए तीन गाड़ियां बुलानी पड़ीं। अशोक मंधानी पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपित इससे पहले भी दो बार हुक्का तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है, जिसमें इसके पास से एक ट्रक हुक्का, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू जैसे पदार्थ बरामद हुए थे। बावजूद इसके उसने फिर से इस अवैध कारोबार को जारी रखा था।
गौरतलब है कि प्रदेश में हुक्का का निर्माण, विक्रय, सेवन और स्टाक करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फिर भी नियमों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से हुक्का का कारोबार किया जा रहा है। इसकी लत युवाओं के भविष्य को बर्बादी की तरफ ले जा रही है।