
छत्तीसगढ़ की साय सरकार का आज दूसरा बजट विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने यह बजट पेश किया। सबसे खास बात यह है कि इस बार के बजट को वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से लिखा है। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर बजट पेश कर रहे हैं। गति मतलब G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A अर्थ एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का अर्थ टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। इसके पहले GYAN थीम पर बजट पेश हुआ था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री चौधरी ने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने किसानों को तोहफा देते हुए कहा कि आगामी वर्ष के लिए भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 600करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब दलहन और तिलहन के फसलों की खरीदी एमएसपी पर जाएगी। इसके लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
GATI न केवल ज्ञान के कल्याण के लिये अनिवार्य है, बलि हमारे 2030 तक के मध्यकालिक लक्ष्य और 2047 तक के ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के दीर्घकालिक लक्ष्य को भी प्राप्त करने के लिये जरूरी है।
राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता को 53 प्रतिशत करने का ऐलान आज बजट में कर दिया गया है। आने वाले महीने में ये राशि बढ़कर मिलेगाी।
विश्वविद्यालयों की संख्या 4 से बढ़ाकर 25 की
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले केवल 4 विश्वविद्यालय थे, लेकिन अब हमने उन्हें बढ़ाकर 25 कर दिया है। इस कदम को लेकर मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और युवाओं को शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।
ड्रग्स के लिए 10 जिला में एंटी नारकोटिक्स टास्क के लिए 30 करोड़ का प्रावधान
CISF की तर्ज पर SISF का निर्माण होगा
पुलिस बल को मजबूत करने के लिए नवीन भारत का प्रावधान,
पत्रकार के लिए अनेक प्रावधान
पत्रकार सम्मान निधि को राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया,
प्रवासियों सम्मेलन कराया जाएगा राज्य में,
शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किया जाएगा
नवा रायपुर में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट 2025 में राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर का फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट स्थापित करने का ऐलान किया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस फैसले से न केवल राज्य में फैशन और टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और नवाचार के नए अवसर भी खुलेंगे। फैशन टेक्नोलॉजी आज के समय में एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें डिजाइनिंग, टेक्सटाइल इनोवेशन, मर्चेंडाइजिंग और उत्पादन तकनीकों का अध्ययन किया जाता है। इस संस्थान की स्थापना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। अब राज्य के विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए अन्य बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु जाने की जरूरत नहीं होगी। यह संस्थान आधुनिक शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग से जुड़ी ट्रेनिंग प्रदान करेगा, जिससे युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगी। यह संस्थान आधुनिक फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबल फैशन पर ध्यान केंद्रित करेगा। फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को इस संस्थान से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। संस्थान में फैशन डिजाइनिंग कंपनियों, टेक्सटाइल उद्योग और हैंडलूम सेक्टर से साझेदारी कर छात्रों को व्यावहारिक अनुभव दिलाने की योजना बनाई जाएगी। फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में महिलाओं की भागीदारी अधिक होती है। इस संस्थान की स्थापना से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को भी नए अवसर मिलेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हस्तशिल्प और बुनकर उद्योग को भी इस संस्थान से सहयोग मिलेगा। यहां के छात्र स्थानीय कला और डिजाइन को आधुनिक फैशन से जोड़कर नया बाजार उपलब्ध करा सकते हैं। नवा रायपुर अटल नगर में इस फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। यह संस्थान न केवल स्थानीय बल्कि देशभर के छात्रों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन सकता है। इसके अलावा, राज्य सरकार की इस पहल से टेक्सटाइल और फैशन इंडस्ट्री में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।