
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राजीव भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर होगी कार्रवाई?
बैठक के दौरान पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को लेकर बड़ी चर्चा हुई। चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते अब उन पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
दरअसल, कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन को कमजोर बताया था और कहा था कि पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों को सही से नहीं संभाल पाई। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज से इस्तीफे की मांग भी की थी। इन बयानों के चलते कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत हुई, जिनमें शामिल हैं:
शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई
पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की रेकी
विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर आगे की रणनीति
नगर निकाय चुनावों में हार को लेकर मंथन
कांग्रेस कार्यकारिणी की इस बैठक में संगठन में बदलाव की भी चर्चा हुई। नेताओं ने माना कि कांग्रेस को मजबूती देने के लिए बड़े सुधार जरूरी हैं।
कुलदीप जुनेजा के बयान क्यों बने विवाद का कारण?
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा था:
“संगठन कमजोर रहा, निर्दलीयों को सही तरीके से नहीं संभाला गया।”
“पोलिंग खत्म होने के बाद भी 18 लोगों को एंट्री दी गई, जिससे चुनाव में नुकसान हुआ।”
“चार चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा नहीं देना नैतिकता के खिलाफ है, दीपक बैज को इस्तीफा देना चाहिए।”
इन बयानों से कांग्रेस में असंतोष बढ़ गया और अब उनके खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।