
पठानकोट, 26 फरवरी – सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बुधवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट के ताशपतन बॉर्डर पोस्ट (BOP) पर एक संदिग्ध गतिविधि देखी। जब एक व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तो जवानों ने उसे चेतावनी दी। चेतावनी को नजरअंदाज करने पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है।
BSF की सतर्कता से बड़ा खतरा टला
बीएसएफ के मुताबिक, बुधवार तड़के ताशपतन बीओपी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पाया गया। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। स्थिति को गंभीर देखते हुए जवानों ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।
BSF की मुस्तैदी से सीमा पर सुरक्षा मजबूत
बीएसएफ हमेशा भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर रहता है। समय-समय पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें की जाती हैं, लेकिन जवानों की सतर्कता से यह मंसूबे नाकाम हो जाते हैं।