
यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शो में रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों के चलते सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उनकी जमकर आलोचना हो रही है, और अब मामला कानून तक पहुंच चुका है।
राखी सावंत को साइबर सेल ने किया तलब
इस विवाद में अब राखी सावंत का नाम भी सामने आ रहा है। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। हालांकि, राखी उस एपिसोड का हिस्सा नहीं थीं जिसमें रणवीर शामिल थे, लेकिन वह समय रैना के शो में नजर आई थीं।
उनका वीडियो 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया। राखी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ” उनसे गलती हो गई, माफ कर दो।”
रणवीर और आशीष चंचलानी भी मुसीबत में
महाराष्ट्र साइबर सेल ने आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को भी 24 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। वहीं, शो के होस्ट समय रैना को पहले 18 फरवरी को पेश होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्हें दूसरा समन जारी किया गया।
पुलिस का क्या कहना है?
आईजी यशस्वी यादव ने कहा,
“इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड में शामिल सदस्यों पर FIR दर्ज की गई है। सभी विवादास्पद वीडियो हटाने का आदेश दिया गया है और जांच पूरी होने तक शो का अकाउंट डीएक्टिवेट करने को कहा गया है।”
मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।