![छत्तीसगढ़ को मिला नया IAS अधिकारी, अभिजीत बबन पठारे का कैडर बदला 1 छत्तीसगढ़ को मिला नया IAS अधिकारी, अभिजीत बबन पठारे का कैडर बदला](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2025/02/IAS-ABHIJEET-BABAN-PATHOD.jpg.webp?resize=780%2C470&ssl=1)
छत्तीसगढ़ को एक और IAS अधिकारी मिल गया है। मणिपुर कैडर के IAS अभिजीत बबन पठारे का ट्रांसफर छत्तीसगढ़ कैडर में कर दिया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर की IPS अधिकारी मानसी नानाभाऊ साकोरे से शादी के चलते कैडर बदलने की अनुमति मांगी थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
शादी के कारण मिला ट्रांसफर
IAS अभिजीत पठारे और IPS मानसी साकोरे की जल्द ही शादी होने वाली है। इसी कारण उन्होंने अपने कैडर परिवर्तन का अनुरोध किया था, जिसे केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा नियम, 1954 के तहत मंजूरी दी। अब IAS अभिजीत पठारे का कैडर मणिपुर से छत्तीसगढ़ कर दिया गया है।
IAS अभिजीत बबन पठारे कौन हैं?
- 2022 बैच के IAS अधिकारी
- महाराष्ट्र के अहमदनगर के निवासी
- पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया
- कुछ समय नौकरी करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की
- 2021 में UPSC परीक्षा पास कर 333वीं रैंक हासिल की
- मणिपुर कैडर मिला, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में सेवा देंगे
IPS मानसी नानाभाऊ साकोरे कौन हैं?
- 2023 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IPS अधिकारी
- महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर तालुका की रहने वाली
- UPSC 2022 में 531वीं रैंक हासिल कर IPS बनीं
- शिरूर तालुका की पहली महिला IPS अधिकारी
अब छत्तीसगढ़ में करेंगे सेवा
IAS अभिजीत पठारे अब छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवाएं देंगे, जिससे राज्य को एक और अनुभवी अफसर मिल गया है। शादी के आधार पर IAS और IPS अधिकारियों को कैडर बदलने की अनुमति मिलती है और यह प्रक्रिया प्रशासनिक नियमों के तहत की जाती है।