भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज : श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, 30 गेंदों में अर्धशतक
![भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज : श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, 30 गेंदों में अर्धशतक 1 भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज : श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, 30 गेंदों में अर्धशतक](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2025/02/BCCI.jpg?resize=600%2C335&ssl=1)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। उन्होंने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
श्रेयस अय्यर ने लगाया वनडे करियर का अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कुछा खास नहीं हुई थी। टीम को 19 रन के स्कोर पर दो झटके लगे थे। यशस्वी जायसवाल 15 और रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 94 रनों की साझेदारी हुई। दाएं हाथ के बल्लेबाज तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 19वां पचासा पूरा करने के लिए 30 गेंदों का सहारा लिया। इस प्रारूप में यह उनके बल्ले से निकली दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
तूफानी पारी खेलकर लौटे अय्यर
इस मुकाबले में 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रनों की आक्रामक पारी खेली। उन्हें जैकब बेथेल ने अपना शिकार बनाया। इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।