
मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस: सोम ता. 3 बसंत पंचमीं, सरस्वतीं देवी प्रकटोत्सव, माँ परमेश्वरी जयंती (छ.ग.ऐ.अ.), खुटवांग जयंती, कवि निराला जयंती, माँ बागेश्वरी देवी प्रकटोत्सव,
मेष- मित्रों का सहयोग बना रहेगा. केरिअर में सफलता के लिये सही समय का इंतजार करें. शिक्षा संतान के कार्यों में सफता प्राप्त होगी. व्यसन से बचने का प्रयास करें.
वृषभ- धार्मिक रूचि में वृद्धि होगी. यात्रा में विघ्न बाधा उपस्थित होंगी. पूज्य व्यक्ति की सलाह लाभदायक उपयोगी रहेगी. मान सम्मान प्राप्त होगा. संयम रखें.
मिथुन- राजनीतिक कार्यों में रूचि बढे़गी. निजी कार्यों को टालने से समस्या बनेगी. व्यापार व्यवसाय में उन्नति होगी. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा. पारिवारिक संबंधी चिंताएं रह सकती हैं.
कर्क- बुजुर्गों का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. मांगलिक कार्यों में खर्च होगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. मनोनुकूल कार्यो के बनने से मन में हर्ष होगा.
सिंह- आय कम, व्यय अधिक होगा. साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी. राजनैतिक कार्यों से लाभ होगा. उद्देश्य पूर्ति का योग है. मानसिक सुख और संतोष बना रहेगा.
कन्या- मामूली बात पर मित्रों से कहा सुनी हो सकती हैं नौकरी में उन्नति होगी. महत्वपूर्ण कार्य बनेगा. माता पिता का सहयोग रहेगा, जिससे समस्याओं का सरलता से समाधान होगा.
तुला- पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मान सम्मान मिलेगा. आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा. किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- धार्मिक यात्रा होगी. सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिश्रम अधिक करना पडे़गा. खर्च का कोई नया कार्य सामने आ सकता है. अचानक लाभ होने का योग है.
धनु- शत्रुओं की पराजय होगी. आय में वृद्धि होगी. वैभव विलासिता की वृद्धि होगी. प्रिय व्यक्ति से भेंटवार्ता होगी. शारीरिक अस्वस्थ्यता रहेगी.
मकर- पारिवारिक सुख सहयोग, मान सम्मान में वृद्धि होगी. वाद विवाद को टालना हितकर रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. मान प्रतिष्ठा बढे़गी.
कुम्भ- उत्तम भोजन से विशेष प्रसन्नता हेागी. कार्य क्षेत्र में विवाद से बचना चाहिये. किसी धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है. नजदीकी सहयोगी का सहयोग प्राप्त होगा.
मीन- व्यवसाय व्यापार में सफलता, धन का लाभ, मान सम्मान में वृद्धि होगी. लोकप्रियता में वृद्धि होगी. किया गया प्रयास सफल होगा. आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होगी.
व्यापार-भविष्य:-
माघ शुक्ल पंचमीं को रेवती नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, पीतल, कांसा, अरंडी के भाव में नरमीं रहेगी. गुड, खांड के भाव में समानता रहेगी. भाग्यांक 3721 है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, शांतिप्रिय, व्यक्तित्व का धनी होगा. अपने कार्यो के प्रति सजग रहने वाला ईमानदार व लोकप्रिय होगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. कला, साहित्य और अध्ययन में विशेष रूचि रहेगी.
पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2081 माघ शुक्ल पंचमीं चन्द्रवासरे दिन 9/36, रेवती नक्षत्रे रात 2/0, सिद्ध योगे प्रातः 8/58 तदुपरि साध्य योगे रातअंत 5/50, बालव करणे सू.उ. 6/32 सू.अ. 5/28, चन्द्रचार मीन रात 2/0 से मेष, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.