
Delhi Election News: दिल्ली के बल्लीमारान में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच चुनावी मुकाबला काफी गरमाया हुआ है। यहां, AAP मंत्री इमरान हुसैन और पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मस्जिद के भीतर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की जा रही थी। इस मौके पर इमरान हुसैन भी मौजूद थे। जब उन्होंने माइक लेकर वोट बंटने से बचने की सलाह दी, तभी वहां कुछ लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आता है कि इमरान हुसैन 10 साल मंत्री रहे, लेकिन यहां राशन की दुकान नहीं खोली। इसके बाद हंगामा बढ़ गया, जहां कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे थे तो कुछ बिरोध में नारे लगा रहे थे।
aamaadmi.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बल्लीमारान : जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से @INCDelhi को वोट देने की अपील.
मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक @ImranHussaain भी मौजूद रहे.
पब्लिक ने सामने ही लगाए मुर्दाबाद के नारे. pic.twitter.com/iQMy4uX7el
— Chandan Sinha (I Am Ambedkar) (@profAIPC) January 31, 2025