
आज, गुरुवार 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी का मुकाबला शुरू हो गया है। इस मैच को खास बना दिया है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी। विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और उनका मैच खेलने का यह पल फैंस के लिए बेहद खास है।
अरुण जेटली स्टेडियम में जुटे हजारों फैंस
विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखने के लिए हजारों फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं। पहले ही दिन हजारों दर्शक स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर चुके हैं, जबकि स्टेडियम के बाहर भी भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। कोहली के फैंस की तादाद इतनी अधिक थी कि स्टेडियम में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, इस घटना के बारे में पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कोहली के प्रति दीवानगी ने इस मैच को चर्चा का विषय बना दिया।
सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
भगदड़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है। पुलिस ने यह भी कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है। विराट कोहली के मैच के दौरान सुरक्षा को बढ़ाया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
CARNAGE AT ARUN JAITLEY STADIUM TO WATCH KING KOHLI. 🤯pic.twitter.com/6k6Xg4vBiY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 30, 2025
दर्शकों के लिए मुफ्त एंट्री
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने विराट कोहली के इस मैच को खास बनाने के लिए दर्शकों के लिए मुफ्त एंट्री का ऐलान किया है। फैंस केवल अपना ऑरिजिनल आधार कार्ड और उसकी एक कॉपी दिखाकर स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। विराट कोहली को देखने के लिए फैंस की संख्या इतनी बढ़ गई है कि स्टेडियम में भारी भीड़ हो गई है, जिसके कारण यह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।