दिल्ली चुनाव से पहले विवादास्पद मामला: उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के रैगरपुरा, करोल बाग स्थित आवास के पते पर ‘यूसुफ’ नाम के एक युवक का मतदाता पहचान पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा सांसद ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य जिले को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सांसद का दावा: बिना अनुमति के बनी पहचान पत्र
चंदोलिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पते पर बिना उनकी सहमति और वैध दस्तावेजों के इस पहचान पत्र को धोखाधड़ी से बनवाया गया है। उन्होंने इसे चुनावी प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन करार दिया है और चिंता जताई है कि यह लोकतांत्रिक संस्थाओं की पवित्रता को कमजोर कर सकता है।
40 वर्षों से बिना किराएदार के रह रहे हैं सांसद
सांसद ने स्पष्ट किया है कि वे अपने परिवार के साथ 40 वर्षों से इस पते पर निवास कर रहे हैं और कभी भी किसी किराएदार को नहीं रखा है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि यूसुफ कौन है और वह कैसे इस पते पर वोटर कार्ड के लिए पंजीकृत हुआ।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चंदोलिया ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि इस तरह के अवैध कार्यों पर रोक लगानी चाहिए। सांसद ने मामले की समुचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली में मतदान प्रक्रिया
दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होंगे और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और चुनावी नामांकन भी संपन्न हो चुका है। इस सन्दर्भ में यह मामला चुनावी माहौल को और भी गरमा सकता है।